हमारे लिए 'ओमर्टा' का निर्माण मुश्किल भरा रहा: राजकुमार राव

अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'ओमर्टा' बनाने की प्रक्रिया काफी मुश्किल भरी रही;

Update: 2018-03-21 18:00 GMT

मुंबई। अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'ओमर्टा' बनाने की प्रक्रिया काफी मुश्किल भरी रही। राजकुमार ने न्यूज18 रील पुरस्कारों के दौरान मीडिया से बातचीत की, जहां मंगलवार को उन्होंने 'ब्रेकथ्रू एक्टर' का सम्मान प्राप्त किया।

'ओमर्टा' के ट्रेलर को दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा, "यह बेहतरीन प्रतिक्रिया है। मुझे लगता है कि यह एक तरह से बहुत ही अनोखी फिल्म है। हमारे लिए फिल्म का निर्माण मुश्किल भरा रहा, लेकिन फिल्म को मिल रही प्रतिक्रि से मैं खुश हूं।"

'ओमर्टा' आतंकवादी उमर सईद शेख के जीवन पर आधा रित है।राजकुमार इससे पहले राष्ट्रीय पुरस्कार और कई सम्मान हासिल कर चुके हैं।

यह पूछे जाने पर कि कौन-सा पुरस्कार उनके दिल के करीब है? उन्होंने कहा, "ये सभी पुरस्कार खास थे। मैं यह नहीं कह सकता कि यह पुरस्कार बेहतर था या मेरे लिए बेहतर था।"

उन्होंने कहा, "लेकिन निश्चित तौर पर, एशिया प्रशांत स्क्रीन पुरस्कार मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए मिला, जहां 70 से अधिक देशों की फिल्में थीं.. मैंने वहां कुछ शानदार प्रस्तुति देखी, मुझे लगता है कि यह एक बहुत बड़ा सम्मान था और इसके अलावा, फिल्मफेयर अवॉर्ड, स्क्रीन पुरस्कार और कई अन्य पुरस्कार खास रहे।"
 

Tags:    

Similar News